[t4b-ticker]

पड़ौसी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन जनों को दबोचा

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पिछली 13 मई को गांव जैतासर में बाड़े पर कब्जे के विवाद में अपने पड़ौसी को पीटने वाले तीन जनों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस प्रकरण में जैतासर निवासी सन्तोष जाट ने 13 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था और अपने भाई आसुराम का सर फोड़ देने का आरोप अपने पड़ौसियों पर लगाया था। मामले की जांच करते हुए जांच अधिकारी एएसआई बीरबलराम ढाका ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 63 वर्षीय हेतराम, 30 वर्षीय कानाराम तथा 66 वर्षीय सहीराम जाट को पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp