पुलिस ने हथियार सहित युवक को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान सा चलाया हुआ है। इसके चलते कोटगेट थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में एक अवैध पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आईजी ओमप्रकाश की ओर से ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी हरिशंकर के निर्देशन में एवं सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में कोटगेट थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण की अगुवाई में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए यूआईटी क्वार्टर इन्द्रा कॉलोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र दुलैसिह उम्र 22 साल हाल करणीनगर को एक अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी गोविन्द सिह चारण, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार हैडकानि, सवाई सिंह, कांस्टेबल श्रवणराम शामिल रहे।