
अवैध खनन रोकने गए किसानों पर फायरिंग, एक घायल हुआ






बीकानेर । कटान के रास्ते पर जिप्सम का खनन करने से रोकने गए किसानों के पीछे माफियाओं ने गाडिय़ां दौड़ाई। इस दौरान ट्रैक्टर पर खेत जा रहा किसान उनका शिकार बन गया। हमले में घायल होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। राववाला क्षेत्र के चक 7 बीएमआर के मुरब्बा नम्बर 127/55 में कटान रास्ते से जिप्सम के अवैध खनन को लेकर तीन दिन से तनाव बना हुआ था। किसानों ने उपखण्ड अधिकार हरिसिंह शेखावत, रणजीतपुरा नायब तहसीलदार, हल्का पटवारी व रणजीतपुरा एसएचओ भूप सिंह सारण को इसकी सूचना दी थी। किसान भवरलाल माकड़ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को पुलिस और पटवारी मौके पर आए, वहां गाडिय़ां खड़ी थीं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई किए बिना ही लौट गए। इससे जिप्सम माफियाओं के हौसले बढ़ गए। शनिवार को 10-12 डम्फर, ट्रेलर गाडिय़ां, जेसीबी मशीनों के साथ गाडिय़ों में करीब 50-60 लोग मौके पर पहुंचे और जिप्सम खनन शुरू कर दिया। माकड़ ने बताया कि मना करने पर हमें मारने के लिए गाडिय़ां पीछे दौड़ाई। हमने भाग कर जान बचाई। उसी दौरान लालचंद गोदारा अपने भांजे मनफूल कासनिया के के साथ सरसों निकालने ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। आरोप है कि चक सात बीएमआर पर दो व्यक्तियों ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। 35-40 लागों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया। मनफूल को बुरी तरह पीटा। उसे अधमरा छोड़ कर भाग गए। लालचंद ने बताया कि मनफूल को तत्काल बज्जू अस्पताल ले गए, जहां से पीबीएम रैफर कर दिया। रणजीतपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
