विवाह समारोह में युवक पर जानलेवा हमले करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया - Khulasa Online विवाह समारोह में युवक पर जानलेवा हमले करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया - Khulasa Online

विवाह समारोह में युवक पर जानलेवा हमले करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया

बीकानेर। नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव में बीते साल एक शादी समारोह में शामिल युवक पर हुए कातिलाना हमले की वारदात में शामिल नया शहर थाने केहिस्ट्रीशीटर अनिल विश्रोई पुत्र भंवरलाल को नोखा पुलिस ने सैंट्रल जेल बीकानेर से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसादजांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसम्बर की रात घड़सीसर निवासी सलमान पुत्र जलालुदीन अपने रिश्ते में लगते भाई की शादी समारोह में शामिल होनेके लिये परिजनों के साथ आया हुआ था। समारोह में खाना और गाना बजाना चल रहा था,इसी दौरान लोहे के सरियों और हथियारों से लैस होकर आये मुकेश विश्रोई, अनिलविश्रोई, मूलाराम, विराट शर्मा, विजय गोदारा,रामचंद्र डूडी, रमेश विश्रोई और पांच छह अन्य जनों ने सलमान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आपसीरंजिश् ा चलते हुई इस वारदात के बाद हमलावार कैम्पर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गये। वारदात के पांच मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछेपहुंचाया जा चुका है। मुख्य आरोपी अनिल विश्रोई फरार था जिसे पिछले दिनों जिला पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर एक अपराधिक मामले में जेल भिजवा दिया था।सीआई ने बताया कि अनिल विश्रोई आदतन अपराधी है,इसके खिलाफ बीस से ज्यादा संंगीन अपराधिक मामले दर्ज है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26