पुलिस के हत्थे चढ़े 13 आरोपी: 5 टीमों ने की कार्रवाई - Khulasa Online पुलिस के हत्थे चढ़े 13 आरोपी: 5 टीमों ने की कार्रवाई - Khulasa Online

पुलिस के हत्थे चढ़े 13 आरोपी: 5 टीमों ने की कार्रवाई

हनुमानगढ़। जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 5 अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करते हुए 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। रावतसर पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, शांति भंग और वांछित मुलजिमों पर की है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन और एसपी सुधीर चौधरी के सुपर विजन में जिला स्तर पर चलाए विशेष अभियान के तहत इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है। 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है।

रावतसर सीआई रविंद्र सिंह नरुका ने बताया कि एसपी के सुपर विजन में चलाए गए विशेष अभियान में थाना स्तर पर पांच टीमों का गठन एसपी साहब के निर्देश में किया गया था। 5 टीमों ने विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में दो कारवाई करते हुए दो जनों से अवैध पोस्त बरामद किया है। एसआई विजेंद्र शर्मा की टीम ने 5 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित मोधुनगर के पास से तस्कर वेदप्रकाश जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं, प्रशिक्षु एसआई ज्योति ने तस्कर विनोद कुमार को 1 किलो 200 ग्राम अवैध पोस्त सहित भाखरावाली रोही से गिरफ्तार किया।

सीआई रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इसी तरह अभियान में अन्य अलग गठित टीमों ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 152 पव्वे अवैध देशी और हथकड़ शराब बरामद की गई। रावतसर पुलिस ने 7 जनों को शांतिभंग में भी गिरफ्तार किया। इस विशेष अभियान के तहत रावतसर पुलिस को पॉक्सो मामले में वांछित चल रहे दो मुलजिमों को भी पकड़ने में सफलता मिली। रावतसर पुलिस ने एक कार्रवाई आरपीजीओ एक्ट में भी की। फिलहाल पुलिस ने सभी अलग अलग प्रकरणों को दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26