बीकानेर: चार महीने में ही बिखर गई नेशनल हाइवे के तीन ओवरब्रिज की सड़कें - Khulasa Online बीकानेर: चार महीने में ही बिखर गई नेशनल हाइवे के तीन ओवरब्रिज की सड़कें - Khulasa Online

बीकानेर: चार महीने में ही बिखर गई नेशनल हाइवे के तीन ओवरब्रिज की सड़कें

बीकानेर. नेशनल हाइवे-62 बीकानेर-श्रीगंगानगर पर बने तीन ओवरब्रिज की सड़क बनने के तीन-चार महीने के भीतर ही उखड़ गई है। निर्माण में रही खामी की वजह से पहली मामूली बरसात में ही तीनों आवेरब्रिज की सड़कें बैठ गई हैं। तीनों पुलों के निर्माण के चलते कई महीनों तक लोगों ने परेशानी झेली है। अब फिर इन ओवरब्रिज की मरम्मत कर सड़क पुन: बनाने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। बीकानेर से श्रीगंगानगर तक का 240 किलोमीटर लम्बा नेशनल हाइवे टोल कम्पनियों को दिया हुआ है। इससे गुजरने वाले वाहनों को टोल देना पड़ता है। एमबीएल कम्पनी टोल तो वसूल रही है, लेकिन सुरक्षित और समतल सड़क उपलब्ध नहीं करवा रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की नेशनल हाइवे विंग ने सड़क उखड़ने और पुलों पर सड़क बैठने की प्रारंभिंक जांच की है। इसमें पुल निर्माण के दौरान सड़क के नीचे भरी मिट्टी की गुणवत्ता बिना जांच के काम में लेने की बात सामने आई है। पीडब्ल्यूडी एनएच विंग के अभियंता ने बताया कि सड़क खोद कर देखने पर पाया कि बरसात की नमी से मिट्टी फूल गई है। इससे ऊपर बिछी बजरी और डामर की परत उखड़ गई। साथ ही वाहनों के टायरों की जगह की सड़क धंस गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26