पीजी स्टूडेंट बनकर राजू ठेहट को मारने की प्लांनिग की, सेल्फी के चक्कर में गई जान - Khulasa Online पीजी स्टूडेंट बनकर राजू ठेहट को मारने की प्लांनिग की, सेल्फी के चक्कर में गई जान - Khulasa Online

पीजी स्टूडेंट बनकर राजू ठेहट को मारने की प्लांनिग की, सेल्फी के चक्कर में गई जान

जयपुर/सीकर। सीकर में शनिवार सुबह गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भून उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में पांचों आरोपियों को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया है। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। लेकिन, ठेहट के मर्डर की प्लानिंग एक महीने से रची जा रही थी। बदमाशों ने उसके घर से महज 100 मीटर दूरी पर बने एक पीजी में स्टूडेंट बनकर वहां पूरी साजिश को अंजाम दिया। इसलिए उन्हें राजू ठेहट के एक-एक मूवमेंट पर नजर थी। बदमाशों को पता था कि राजू अपने घर के सामने बने प्लॉट का कचरा साफ करवा रहा है और इन्हें उठाने के लिए ट्रैक्टर आएंगे। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। इन बदमाशों में से दो बदमाशों ने कोचिंग में एडमिशन लिया और पीजी में स्टूडेंट बनकर रहे।
खाली प्लाट से कचरा उठवा रहा था ठेहट, ट्रैक्टर ड्राइवर को टोकन देने खड़ा था बाहर
राजू ठेहट के घर के बाहर रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि राजू ठेहट के मकान की बिल्डिंग के आगे से एक खाली प्लॉट है। प्लॉट में कचरा था और इसे उठाने के लिए शुक्रवार को ही राजू ने इस प्लॉट से कचरा उठाने के लिए एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली ठेकेदार को ठेका दिया था। शुक्रवार को शाम में देरी हो गई थी, ऐसे में उन्होंने अगले दिन शनिवार सुबह में कचरा उठाना शुरू किया था। तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉली लगातार वहां से कचरा उठा रहे थे। वहीं ट्रैक्टर को भरने के बाद काउंटिंग का टोकन देने ही राजू ठेहट घर के बाहर खड़ा था।
पहले से तैयार शूटर्स सेल्फी के बहाने नजदीक गए, कर दिए फायर
इसी दौरान जब एक ट्रैक्टर ड्राइवर कचरा भरने के बाद टोकन लेने के लिए राजू के घर के बाहर रुका। तभी वहां जूस स्टॉल पर बैठे शूटर्स सेल्फी के बहाने राजू के नजदीक पहुंचे। इतने में ही एक शूटर ट्रॉली की ओट लेकर पीछे गया और हथियार निकालते हुए राजू पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इसके बाद तो बाकी शूटर्स भी एक्शन में आ गए। इसके बाद तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में जेसीबी ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर भी काम बंद कर वहां से चले गए।
जिस पीजी में प्लानिंग बनाई वहां पहुंचे रिपोर्टर
चारों बदमाश ठेहट के घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पीजी में रह रहे थे। यहां वे स्टूडेंट बन रैकी कर रहे थे। भास्कर रिपोर्टर उस पीजी में पहुंचे जहां चारों बदमाशों ने प्लानिंग की थी। पीजी हॉस्टल संचालक ने शूटर्स के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हॉस्टल का पूरा रिकॉर्ड और सीसीटीवी ष्ठङ्कक्र अपने साथ ले गई है। अभी शादियों की सीजन है तो 7-8 स्टूडेंट अपने घर गए हुए है। कौनसा स्टूडेंट आज हॉस्टल में मिसिंग है, ये में नहीं बता सकता।
गैंगस्टर के मर्डर के लिए कोचिंग में एडमिशन लिया
कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार सुबह दिनदहाड़े सीकर में हुई हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिनदहाड़े उसपे गोलियां बरसा उसे मारने वाले चारों शूटर्स पिछले डेढ़ महीने से सीकर में ही स्टूडेंट बन कर रह रहे थे। बाकायदा उनमे से दो स्टूडेंट ने कोचिंग संस्थान में एडमिशन भी लिया हुआ था।वहीं इस पुरे मामले में ये भी सामने आया है कि गैंगस्टर राजू ठेहट को हर समय अपनी जान का खतरा रहता था। इसके चलते उसने राजस्थान पुलिस से भी सुरक्षा मांगी थी। जब उसे सुरक्षा नहीं मिली तो उसने घर पर सुरक्षा के लिए दो प्राइवेट गनमैन रख लिए थे। घटना के दौरान उसके गनमैन घर पर मौजूद नहीं थे। दोनों एक दिन पहले शुक्रवार को ही छुट्टी पर गए थे।
रविवार सुबह पकड़े गए बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़
कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक(ष्ठत्रक्क) उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।
बदमाशों को पकडऩे के दौरान पुलिस और ठेहट के हत्यारों के बीच पौंख में मुठभेड़ भी हुई है। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। गोली मारने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया था। फिलहाल सीकर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
गैंगस्टर राजू के हत्यारों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़:रात भर चला ऑपरेशन, पैर में मारी गोली; 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार
कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक(ष्ठत्रक्क) उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।

बदमाशों को पकडऩे के दौरान पुलिस और ठेहट के हत्यारों के बीच पौंख में मुठभेड़ भी हुई है। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। गोली मारने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया था। फिलहाल सीकर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26