शहर के इस अस्पताल के डॉक्टर सीएमएचओ की कार्यप्रणाली को बंटाधारा करने में लगे, देखे वीडियों - Khulasa Online शहर के इस अस्पताल के डॉक्टर सीएमएचओ की कार्यप्रणाली को बंटाधारा करने में लगे, देखे वीडियों - Khulasa Online

शहर के इस अस्पताल के डॉक्टर सीएमएचओ की कार्यप्रणाली को बंटाधारा करने में लगे, देखे वीडियों

बीकानेर। जिले के सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार लगातार अपनी कार्य को लेकर अलर्ट मोड पर है आये दिन जिले व ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य सेवाओं का औच्चक निरीक्षण करते है लेकिन शहर की कुछ डिस्पेंसरी है जो इनके कार्य को बंटाधारा करने में लगे है। रविवार को सरकारी अवकाश होने के कारण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही डिस्पेंसरी में डॉक्टर मरीजों को देखते है लेकिन शहर के भुजिया बाजार स्थित डिस्पेंसरी नंबर 2 में का नाजारा सुबह देखने लायक था। रविवार सुबह खुलासा न्यूज के पत्रकार ने अस्पताल की हकीकत जानी तो सामने आया कि डॉक्टर साहब 11 बजे की जगह 10:45 पर ही अपनी सीट छोडक़र चले गये थे जबकि उस समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी। डॉक्टर के आगे कुछ बुजुर्ग गिडगिडये लेकिन उनके कोई असर नहीं हुआ वो सीधे सीटे से उठे और घर की ओर जाते बने। जबकि डॉक्टरों का आने का समय 9 बजे है लेकिन समय पर कभी नहीं आते है लेकिन जाने का समय उनके सरकारी समय से पहले ही जाते है। इसका जीता जागता उदाहरण अभी दो दिन पहले संभागीय आयुक्त डॉ. नीजर के पवन ने पीबीएम में औचक निरीक्षण जानी वहां पर भी 58 डॉक्टर व अन्य स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिलने पर उनको नोटिस दिये गये।
डॉक्टरों ने छोडी दी है मानवता
प्राय: देखे जाता है कि शहर की डिस्पेंसरियों के हाल बेहाल है कर्मचारी डृयूटी पर कम ही आते है अवकाश के दिन तो आने का नाम ही नहीं है रविवार को भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में ब्लड बैक तक कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं था जबकि अभी सर्दी के मौसम में डेगू व अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा है लेकिन डौॅक्टर नही मिलने पर आखिर वो कहां जाये डिस्पेंसरियों के हाल बेहाल है। प्राय: रविवार के दिन एक डॉक्टर ड्यूटी पर आता है और दवा केन्द्र भी एक ही खुलता है चार पाचं कर्मचारियों के अलावा पूरा स्टाफ अवकाश पर रहता है जबकि आदेशों के अनुसार 9 बजे से सुबह 11 बजे तक अस्पताल खुलता है तो कर्मचारी कहां गायब होते है। लेबोट्ररी तक में ब्लड सैंपल लेने वाला नहीं होता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26