
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर , युवक गंभीर, बीकानेर रेफ़र





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लुणकरनसर। तहसील में दुर्घटना का दौर थम नहीं रहा है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जो एक बड़ी विकट समस्या है। 19.04.2022 लूणकरणसर के उदेसिया गाँव के पास पिकअप और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया।अनवर पुत्र रमजान उम्र 40 वर्ष गांव सत्तार।
जिसकी सूचना 108 के सुरेंदर व सुंदर पूरी को मिलते हो मोके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। टाइगर फ़ोर्स के तहसील अध्यक्ष राजू कायल लूणकरणसर सीएचसी में पहुँचकर घायलो कि मदद करते हुए परिजनों की सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद एक को बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया।

