
बीकानेर/ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया रेप, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप किया गया। आरोपी पीडि़ता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता की तहरीर के आधार पर लूणकरणसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुमन परिहार खुद करेगी। पीडि़ता ने यह घटना रोही अजितमाना में 10 अप्रैल की बताई है।
आरोप है कि खेताराम पुत्र लूणाराम ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

