
बीकानेर / परचुन की दुकान में चोरी, मुकदमा दर्ज , जांच शुरू





बीकानेर। शिवबाड़ी में चोर दुकान की खिड़की का ताला तोड़ अंदर घुसे और दुकान में रखी नकदी व सामान पर अपना हाथ साफ कर निकल गया। इस संबंध में दुकान मालिक शिवबाड़ी शिव मंदिर के पीछे निवासी हरिसिंह पुत्र देवीसिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाटी जनरल स्टोर के नाम से शिव मंदिर के पीछे एक परचुन की दुकान है। वह अपनी दुकान को बीतीरात को करीब साढ़े दस बजे बंद करके घर चला गया। सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान की खिड़की का ताला टूटा हुआ पड़ा है, दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। दुकान का गल्ला संभाला तो पाया कि उसमें रखे करीब 20 हजार रुपये गायब है। इसके अलावा दुकान से करीब चार-पांच हजार रुपये का सामान गायब था। परिवादी ने बताया कि कोई अज्ञात चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

