बीकानेर में कार्मिक मौज में! जनता रहती कार्मिकों की खोज में, कलक्टर के औचक निरीक्षण में खुली पोल

बीकानेर में कार्मिक मौज में! जनता रहती कार्मिकों की खोज में, कलक्टर के औचक निरीक्षण में खुली पोल

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बुधवार प्रातः 9.30 बजे से ग्यारह प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के 47 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर कार्मिकों की उपस्थिति जांची। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों के 486 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों द्वारा पेंशन, जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी, सार्वजनिक निर्माण, पंचायत समिति, परिवहन, एनएच, पीएचइडी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अल्पसंख्यक मामलात, रोजगार, खनिज, उद्योग एवं वाणिज्य आदि विभागों का औचक निरीक्षण किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |