दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम - Khulasa Online दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम - Khulasa Online

दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब तक कम है. यह कुल उपचाराधीन मामले के तीन प्रतिशत से कम है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

दिल्ली में 10 अप्रैल को संक्रमण के 608 उपचाराधीन मामले थे, जिनमें से केवल 17 (2.80 प्रतिशत) मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी. राष्ट्रीय राजधानी में 16 अप्रैल को उपचाराधीन मामले दोगुने होकर 1,262 पर पहुंच गए लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 29 (2.3 प्रतिशत) थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,729हो गए , जिनमें से 40 (2.31 प्रतिशत) मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए. अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या नंबर के आधार पर बढ़ी है,लेकिन इनका प्रतिशत कम हुआ है. आंकडों के अनुसार दस अप्रैल को छह मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो उपचाराधीन मामलों का 0.99 प्रतिशत है,वहीं 18 अप्रैल को 12 मरीज ऑक्सीजन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो कुल उपचाराधीन मामलों का 0.69 प्रतिशत है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26