पीबीएम प्रशासन आया हरकत में, अब कमेटी करेगी करेगी जांच - Khulasa Online पीबीएम प्रशासन आया हरकत में, अब कमेटी करेगी करेगी जांच - Khulasa Online

पीबीएम प्रशासन आया हरकत में, अब कमेटी करेगी करेगी जांच

बीकानेर। पीबीएम की जनाना वार्ड में बधाई लेने वाले कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षक ने तीन वरिष्ठ चिकित्सकों की जांच कमेटी बनाई है, जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। हॉस्पिटल में प्रसूताओं के परिजनों से बधाई के नाम पर ली जाने वाली राशि को लेते है। चिकित्सकों की तीन सदस्य टीम का गठन किया है, जिसमें उप अधीक्षक डॉ. के. के मिश्रा, डॉ. गौरी शंकर जोशी तथा मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम परिहार शामिल हैं। ये टीम आगामी दो दिन में इसकी रिपोर्ट अधीक्षक को सौंपेंंगी। अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि वे स्वयं जनाना हॉस्पिटल का रेंडम दौरा करेंगे, ताकि वास्तविकता सामने आ सके। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में प्रसूताओं के परिजनों से बधाई नहीं ली जा सकती। अगर इस प्रकार के मामले फिर सामने आते हैं, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक सिरोही ने बताया कि बच्चा होने पर ली जाने वाली बधाई वाले कर्मचारी की जांच के लिए तीन सदस्य जांच टीम गठित करने के साथ ही विभिन्न चिकत्सकोंं को नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. गौरी शंकर जोशी सहित जांच दल में शामिल चिकित्सकों को कोई भी व्यक्ति लिखित में शिकायत कर सकेगा। वहीं हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर संबंधित डॉक्टर के नंबर और कमरा नंबर की जानकारी चस्पा की जाएगी, ताकि किसी भी व्यक्ति को बधाई के नाम पर प्रताडि़त नहीं होना पड़े।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26