सरपंच की मनमर्जी के चलते आवेदन के बाद भी नहीं मिल रहे पट्टे, - Khulasa Online सरपंच की मनमर्जी के चलते आवेदन के बाद भी नहीं मिल रहे पट्टे, - Khulasa Online

सरपंच की मनमर्जी के चलते आवेदन के बाद भी नहीं मिल रहे पट्टे,

महेश देरासरी
महाजन। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सुईं में ग्रामीणों को सालों से आवासीय पट्टे का इतंजार है। लेकिन ग्राम पंचायत के चक्कर लगाने के बाद भी पट्टे नही बन रहे है। जिससे ग्रामीणों में भयंकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने राहत कैम्प में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पट्टे बनाने की मांग की है।
सुईं के ग्रामीण हीरालाल नाई ने बताया कि कस्बे में आबादी क्षेत्र के बीच में सालों से लोग मकान बनाकर रहने वाले करीब 25 लोगो को आवासीय पट्टे का इंतजार है। ग्रामीण ग्राम पंचायत के चक्कर लगाकर थक चुके है। जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों के आगे भी गुहार लगाई। लेकिन इन ग्रामीणों की किसी ने नही सुनी। ग्रामीणों को नए सरपँच व जनप्रतिनिधियों से उम्मीद रहती है। लेकिन पांच साल पंचायत के चक्कर लगाते-लगाते गुजर जाते है। लेकिन ग्रामीणों के पट्टे नही बन पाते। हीरालाल ने बताया कि मेरा 24 मई व अन्य 33 ग्रामीणों के 5 जून को पट्टे बनाने के लिए आवेदन तो ले लिए थे। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने दो दिन बाद जमा राशि की रसीद देने का कहकर टरका दिया। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी विकास रोझ पन्द्रह दिनों से सुईं नही आ रहे है। सरपँच प्रमोद सिंह राठौड़ से मिले तो उन्होंने नियमो के अनुसार पट्टे बनाने की बात कही । ग्रामीणों ने बताया कि सरपँच व ग्राम विकास अधिकारी की हठधर्मिता के कारण लोगो के पट्टे नही बनाये जा रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपँच अपने चहेते लोगो के पट्टे बना दिये। लेकिन अन्य ग्रामीणों को टरका रहे है। वही रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ग्रामीण हीरालाल,भगवानाराम मेघवाल,करणाराम नायक,छोटुलाल पारीक,दयाराम नायक ,सुखराम गोस्वामी व लीलाधर नाई ने धीरेरा राहत कैम्प में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पट्टे बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि सुईं के ग्रामीण कई दशक से आबादी क्षेत्र में मकान बनाकर रह रहे है। लेकिन पट्टे बनाने ले लिए ग्राम पंचायत द्वारा हर-बार टरका दिया जाता है। पट्टे नही बनने से ग्रामीणों के बहुत काम पट्टे के आभाव में अटके पड़े है। लेकिन ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला शायद कोई नही है।
। इनका कहना है-
आबादी क्षेत्र का पहले सीमाज्ञान करवाया जाएगा। प्रिक्रिया शुरू होते ही पट्टे से वंचित लोगो के पट्टे बनाये जाएंगे।
प्रमोदसिंह राठौड़
सरपंच ग्राम पंचायत सुईं
आबादी में पट्टे के आवेदन आए हैं। हल्का पटवारी के घर मे शादी होने के कारण छुट्टी पर है। पटवारी के आते ही गांव की आबादी का सीमाज्ञान होने के बाद नियमानुसार पट्टे बना दिए जाएंगे।
विकास रोझ
ग्राम विकास अधिकारी सुईं।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26