नहीं हो रही गंदे पानी की निकासी, घरों के अंदर जाने लगा गंदा पानी, परेशान युवा चढ़े टंकी पर - Khulasa Online नहीं हो रही गंदे पानी की निकासी, घरों के अंदर जाने लगा गंदा पानी, परेशान युवा चढ़े टंकी पर - Khulasa Online

नहीं हो रही गंदे पानी की निकासी, घरों के अंदर जाने लगा गंदा पानी, परेशान युवा चढ़े टंकी पर

खुलास न्यूज बीकानेर। नोखा के जोरावरपुरा में लोग सड़क पर गंदे पानी निकासी नहीं होने से परेशान हैं। वार्ड में घरों के अंदर गंदे पानी जाने लगा है। 15 घरों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जहां आना-जाना भी दूभर हो गया। गंदा पानी रोजाना आगे बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की शिकायत लिखित और मौखिक तौर पर जिम्मेदारों से कई बार की है, लेकिन अभी तक नतीजा कुछ भी नहीं हुआ। शुक्रवार को जोरावरपुरा मोहल्ले के लोग पानी की टंकी पर चढ़े गए। गंदे पानी की समस्या से सैकड़ों घरों के लोग परेशान हैं। सिवरेज पानी की आगे निकासी नहीं होने से गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ है। सूचना मिलने से नोखा थाने के एसआई बुधराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और समझाइस कर युवाओं को टंकी से उतारा। दरअसल, जोरावरपुरा में गंदे पानी के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित है। ट्रीटमेन्ट माडिया गांव में नगरपालिका की जमीन पर स्वीकृत है, लेकिन माडिया गांव के ग्रामीण गांव में ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाने का विरोध कर रहे है। माडिया गांव के ग्रामीण भी प्रशासन को गांव में ट्रीटमेन्ट नहीं बनाने के लिए लिखित में ज्ञापन भी दे चुके है। वहीं पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माडिया गांव में ही ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग कर चुके है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26