इस भीषण गर्मी में नहीं की जाए बिजली कटौती, भाजपा पदाधिकारी मिले अधिकारी से - Khulasa Online इस भीषण गर्मी में नहीं की जाए बिजली कटौती, भाजपा पदाधिकारी मिले अधिकारी से - Khulasa Online

इस भीषण गर्मी में नहीं की जाए बिजली कटौती, भाजपा पदाधिकारी मिले अधिकारी से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के सभी मंत्रियों सांसदों और विधायकों तथा जिला अध्यक्षों से बात कर आमजन को पानी बिजली और चिकित्सा सुविधा में किसी तरह की कोई त्रुटि न रहे उसको लेकर संवाद कर व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि आम जन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी के नेतृत्व भाजपा का शिष्ट मंडल ने आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के के कसवां से मुलाकात की और शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुचारू रूप से जारी रखने तथा कृषि क्षेत्र में बिजली की कटौती न करने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली की कटौती न किए जाने की बात कही।
भाजपा जिला देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने किए जाने की बात को लेकर बहुत संवेदनशील है और उन्होंने विशेष रूप से सभी मंत्रियों, सांसदो,विधायकों तथा जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में बिजली पानी और चिकित्सा के सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार कृत संकल्पित है। शिष्ट मंडल में जालम सिंह भाटी, जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, और भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26