जस्सुसर गेट के बाहर पुलिस की मौजूदगी में देररात तक खुली रहती है दुकानें, मोहल्लेवासी परेशान - Khulasa Online जस्सुसर गेट के बाहर पुलिस की मौजूदगी में देररात तक खुली रहती है दुकानें, मोहल्लेवासी परेशान - Khulasa Online

जस्सुसर गेट के बाहर पुलिस की मौजूदगी में देररात तक खुली रहती है दुकानें, मोहल्लेवासी परेशान

बीकानेर. अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम कसने पुलिस प्रशासन जहां सख्ती बरत रहा है वहीं शहर के अतिसंवेदनशील इलाके में खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है। हालात यह हैं कि यहां पुलिस की मौजूदगी का भी असर नहीं हो रहा है। रात को जायजा लेने पर सामने आया कि पुलिस की गश्त तो सिर्फ नाम की कर रही है, जबकि गश्त करने वाले पुलिसकर्मी भी इन दुकानों के आगे खड़े हो जाते है और रात को चाय-बिस्कूट आदि का मजा लेते है। ऐसे में यह दुकानें रात 1 से 2 बजे तक खुली रहती है। रात को इन खुली दुकानों के करीब 50 से 100 लोगों का जमावड़ा रहता है। इन असामाजिक तत्वों से शोर शराबे से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आए दिन इन दुकानों के आगे झगड़े व शोर होता रहता है। इन शोर-शराबे से कई बार मोहल्लेवासियों की आंख भी खुल जाती है और कई बार तो पूरी रात भी नींद नहीं ले पाते है। कुछ दिन पहले ही में इस क्षेत्र में एक युवक को कई युवाओं ने मारा। जिससे वह घायल हो गया। इन दुकानों पर आए कोई किसी बात को लेकर झगड़ा चलता रहता है और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रहती है। इन क्षेत्रों में देररात तक शहर के युवाओं की आवाजाही लगी रहती है। ऐसी नहीं कि इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं। सबकूछ मालूम होने के बाद भी वे इसे अनदेखा कर देते है। इस अनदेखी पर कोई कार्रवाई न होने के कारण इसे बढ़ावा मिलता है।

चाय-नाश्ते की दुकानों पर भीड़
जस्सुसर गेट पर जहां कई दुकानें शाम 8 बजे तक बंद हो जाती है तो वहीं चाय-नाश्ते की दुकानें रात 2 बजे तक खुली रहती है और इन दुकानों पर भीड़ भी देखी जा सकती है। इसी क्षेत्र में खुली दुकानों से पुलिस चौकी व थाना कहीं 100 मीटर तो कही 50 मीटर होने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई तो दूर इन दुकानों के आगे खड़ी रहती है और गुफ्तगू करते रहते है। वहीं सेटेलाइट हॉस्पिटल के आस-पास शराब की दुकानों के आगे असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहता है और यहां आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। कुछ दिन पहले ही सुबह 5 बजे एक महिला से कुछ अज्ञात लोग मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में पुलिस को सूचना भी, लेकिन पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़ना तो दूर इन क्षेत्रों में आती भी कम है। ऐसे में इन चोरों के हौसलें बुलंद हो गए है। ऐसे में अब महिलाएं इन रात व अलसुबह यहां से भी डरती है। महिलाएं इस क्षेत्र में असुरक्षित महसूस करती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26