आखिर क्यों युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई तनातनी, देखें वीडियों... - Khulasa Online आखिर क्यों युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई तनातनी, देखें वीडियों... - Khulasa Online

आखिर क्यों युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई तनातनी, देखें वीडियों…

बीकानेर. राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में शहर व देहात कांग्रेस की ओर से कलैक्ट्रेट पर चल रहे धरने में युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई। तनातनी इतनी बढ़ गई की कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा। जबकि धरना स्थल पर सरकार के तीन केबिनेट मंत्री व चार राज्यमंत्री शामिल थे। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता व युवाओं के बीच तनातनी को शांत करवाने के लिए बड़े पदाधिकारियों के बीच-बचाव करना पड़ा। मामला यह था कि सेना भर्ती को लेकर कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए युवा अपनी मांग को लेकर कांग्रेस के धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस के नेताओं को अपने साथ कलेक्टर से मिलने के लिए कहा था, लेकिन इसी बीच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात से उखड़ गए और उन्होंने युवाओं को समझाया कि तुम्हारी मांग के लिए इस धरना स्थल पर बात की जाएगी और कलेक्टर से बात होगी। समझाइश के बाद युवा धरना स्थल से निकल गए। समझाइश करने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कन्हैयालाल कल्ला, महेन्द्र गहलोत, गुलाम मुस्तफा, छात्रनेता रामनिवास कूकणा ने धरना स्थल से उठकर छात्रों से समझाइश की। युवाओं के धरनास्थल पर आने से एकबारगी तो कांग्रेस के धरना स्थल पर माहौल देखने लायक था। समझाइश के बाद कहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली। यह सारी घटना हमारे कैमरामेन ने अपने कैमरे में कैद की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26