ओटीपी नंबर पूछे और निकाल ले गये 4 लाख रुपये - Khulasa Online ओटीपी नंबर पूछे और निकाल ले गये 4 लाख रुपये - Khulasa Online

ओटीपी नंबर पूछे और निकाल ले गये 4 लाख रुपये

बीकानेर। करमीसर निवासी मुन्नीराम जाट के बैंक खाते से किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर करीब चार लाख रुपए निकाल लिए। पीडि़त मुन्नीराम ने इसकी रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज करवाई है। कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार परिवादी मुन्नीराम ने रिपोर्ट दी कि उसने समता नगर स्थित एक एटीएम से पांच हजार रुपए निकालने चाहे, लेकिन रुपए नहीं निकले और उसके खाते से बैलेंस कम हो गया। इसकी शिकायत उसने बैंक के कस्टमर केयर को 19 अगस्त को टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवा दी। इसके बाद उसके मोबाइल पर 23 अगस्त को एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को कस्टमर केयर का व्यक्ति बताया और कहा कि आपके पांच हजार रुपए वापस खाते में डालने का प्रोसेस कर रहा हूं। आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी बताने होंगे। पीडि़त ने उसके कहे अनुसार ओटीपी नम्बर बता दिए। आरोपी ने आठ बार ओटीपी नम्बर मोबाइल पर भेजे थे, जिसे उसको बताए। पीडि़त ने बताया कि उसके खाते से 40,6895 रुपए की राशि निकाल ली गई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26