बंद मकान से 5 लाख रुपये के जेवरात व नगदी पार - Khulasa Online बंद मकान से 5 लाख रुपये के जेवरात व नगदी पार - Khulasa Online

बंद मकान से 5 लाख रुपये के जेवरात व नगदी पार

बीकानेर। जिले में चोरी, हत्या, लूटपाल के मामले दिनों- दिन बढ़ते ही जा रहे है। जबकि पुलिस अधीक्षक थानों की गश्त को लेकर बड़े बड़े दावे करते नजर आते है। लेकिन कई बार देखा जाता है गश्त की गाड़ी रात चाय की दुकान पर खड़ी होकर अपनी डियुूटी पूरी कर लेते है और अपराधी इसका पूरा फायदा उठाते है। गुरुवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान में घुसकर करीब 5 लाख रुपये के करीब सोने- चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास नगर में रहने वाले भैरु शंकर पुत्र शिव शंकर रंगा निवासी 6 डी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है उसमें उन्होंने बताया कि 12 सित. को परिवार सहित कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गये हुए थे और घर पर ताला लगाकर गये। जब अगले दिन सुबह घर पर पहुंचे तो देखा मैन गेट का ताला टूट हुए था जब अंदर गये तो होश उड़ गये घर के अंदर रखी अलमारी के ताले टूट हुए और सामना बिखरा हुए पड़ा था। जब अलमारी में रखा सोने- चांदी का सामना गायब था जिसमें 1 नकलस, 1 रखडी, 3 अंगूठी, 8 जोड़ी टोप्स, 5 नग मालाऐं, 2 मुठिया,8 नग चुडी, 1 पेंडल सहित चांदी के सिक्के व प्याले सहित कई सामना था और एक टीवी व 5000 रुपये नगदी गायब मिला। भैरु शंकर रंगा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि बंद घर में घुसकर चोरी की वारदात का अंजाम दिया है। पुलिस ने रंगा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच विष्णुभगवान सउनि को दी गई है।
पुलिस चौकी की मांग
मुरलीधर वासियों ने पहले भी पुलिस प्रशासन से एक पुलिस चौकी की मांग की थी क्योंकि मुरलीधर व्यास नगर काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुए है और कभी- कभी तो ये भी पता नहीं चलता कि वारदात किस थाना क्षेत्र में हुए जब तक ये पता चलता है तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। गुरुवार को बड़ी चोरी की वारदात होने के बाद मुरलीधर वासियों ने एक बार फिर पुलिस चौकी बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी नहीं होने के कारण इस इलाके में काफी वारदाते होती है कई वारदाते तो ऐसी है जो पुलिस तक पहुंचती भी नहीं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26