बीकानेर : संघर्ष समिति ने किया आहृान, विधायक महिया बोले- किसान की लड़ाई हारने नहीं देंगे - Khulasa Online बीकानेर : संघर्ष समिति ने किया आहृान, विधायक महिया बोले- किसान की लड़ाई हारने नहीं देंगे - Khulasa Online

बीकानेर : संघर्ष समिति ने किया आहृान, विधायक महिया बोले- किसान की लड़ाई हारने नहीं देंगे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज किसान महापंचायत में बीकानेर जिले सहित हरियाणा बालोतरा हनुमानगढ़ बाड़मेर दोसा सहित तमाम किसान नेता महापंचायत में शामिल हुए । महापंचायत में बोलते हुए हरियाणा के किसान नेता सुप्रीम कोर्ट के वक्ता एडवोकेट रमेश दलाल ने भूमि अधिग्रहण कानून के बारे में बीकानेर जिला कलेक्टर वह अवार्ड जारी करने वाले संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ कानूनी रूप से उल्लंघन किया है , उसके बारे में 2013 के भूमि कानून सेक्सनो शहीत हुए उल्लंघन का एक ज्ञापन देकर विस्तार से वार्ता की बाद में किसानों को संबोधित करते हुए कहा आपके आपके साथ हरियाणा का किसान भी शामिल है ।

इसी क्रम में माकपा विधायक गिरधारी महिया ने संघर्ष को और तेज करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना भेरूलाल मंडा राजाराम सीगङ पांचू प्रधान भंवरलाल गोरछीया छोगाराम हंसराज जाखड़ संरपच रामनिवास कुकणा, हृस्ढ्ढ जिला अध्यक्ष रामनिवास कुकणा, राजकिय डुंगर महाविधालय पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजयपाल बेनिवाल,सहिराम सिगङ ,गणेसदान सिंथल द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने को एलान किया इसी क्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य महासचिव कॉमरेड छगन चौधरी ने अपने संगठन की ओर से संघर्ष समिति को समर्थन किया वह संघर्ष चलेगा तब तक हमारा संगठन सहयोग करेगा इसी क्रम में दोसा के किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर भी सभा में पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया। संघर्ष समिति के नेता हैं जो दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस वे जो नया सड़क है जो 100 मीटर चौड़ा है इस पर किसानों की जमीनों की लूट मचा रखी है उसका संघर्ष में चला रहा हूं आने वाले दिनों में आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे सड़क और रेल पटरी जाम करेंगे मैं बीकानेर की किसान संघर्ष समिति को एकता का भरोसा दिलाने आया हूं इसी क्रम में किसान नेता लालचंद भादू ने कहा किसानों हमारे पास 1 विधायक हैं वह आपके संघर्ष के साथ हैं वह आपके दूसरे विधायकों सरपंचों को संघर्ष में लाए और संघर्ष को तेज करें आज के इस सभा में बोलते हुए अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें जिसमें हनुमानगढ़ के सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस के युवा नेता बिश्ना राम सियाग,श्रीकिसन सिंवर जिला प्रमुख प्रतिनिधि, तोलाराम भादू पूर्व संरपच शेरूणा, जिला अध्यक्ष रामनिवास कुकणा, नोरगंदेसर सरपंच रामनिवास कुकणा, शेरेरा सरपंच पारमेश्वर लाल शर्मा, प्रभुदयाल गोदारा अखासर सरपंच, कालुराम सियाग स्वरूपदेसर, रामनारायण ज्याणी वरिष्ठ वकील भागीरथ मान किसान नेता मुखराम गोदारा राजारामजी सिगङ गुसाईसर सरपंच ओमाराम जाखड़ किसान नेता भरत कस्वां, अपने विचार रखें आज की महापंचायत का संचालन जेठाराम अखिल भारतीय किसान सभा की घोषणा की जिसमें सोमवार से शुरू किया जाएगा जिसमें जिले के प्रत्येक प्रभावित 3 गांव से किसान धरने में हर रोज पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26