
एक व्यक्ति, अनेक पदों पर क़ब्ज़ा, बीकानेर के कैबिनेट मंत्री भी शामिल



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में कांग्रेस ने एक व्यक्ति एक पद का संकल्प लिया। इसी के तहत कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन के बाद राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं, एक व्यक्ति, एक पद फॉर्मूला का जिक्र राहुल गांधी केरल में 10 दिन पहले कर चुके हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष के तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले भी यह फॉर्मूला चर्चा में था।
माना जा रहा था कि गहलोत अगर अध्यक्ष बने तो सीएम का पद छोड़ना पड़ेगा। हालांकि, 25 सितम्बर को हुए घटनाक्रम के बाद गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए और फिलहाल वे सिर्फ राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर हैं।
वहीं, राजस्थान में अब भी कई नेता हैं जो एक से ज्यादा महत्वपूर्ण पदों पर हैं। इनमें कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और गोविंद राम मेघवाल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में गहलोत और पायलट दोनों गुट के नेता हैं।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल बीकानेर के खाजूवाला से विधायक हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल पीसीसी उपाध्यक्ष भी हैं और दलित चेहरे के रूप में सरकार में शामिल हैं।

