युवाओं के लिए शानदार मौका: पुलिस, बैंक सहित 10 विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 10 विभागों ने 50 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें ONGC (तैल एवं प्राकृतिक गैस निगम) में 817, भारत मौसम में 165, बैंक ऑफ बड़ौदा में 346, जोधपुर एम्स में 72, CISF में 540, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 110, IIT जोधपुर में 153, भारतीय नौसेना में 49, राजस्थान शिक्षा विभाग में 46 हजार 500 और पुलिस में 3484 पदों पर भर्ती निकाली गई है।