
510 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार कार भी जब्त की



हनुमानगढ़। डीएसटी टीम हनुमानगढ़ के सहयोग से संगरिया पुलिस ने शनिवार को 510 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया है। तस्कर ने नाइजीरियन गैंग दिल्ली से हेरोइन की बड़ी खेप लेकर आना कबूल किया है। पुलिस ने हृष्ठक्कस् एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी शैलेश चंद ने बताया कि पुलिस हेड क्वार्टर से चलाए गए अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ अभियान के चलते जिले में एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी शैलेश चंद ने मय स्टाफ चौटाला रतनपुरा रोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान ब्रेजा कार नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो संगरिया पुलिस ने डीएसटी टीम की सहयोग से ब्रेजा कार का पीछाकर ड्राइवर से भागने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में आधा किलो हेरोइन पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर अमजद खान उर्फ अंजू पुत्र नजर हुसैन निवासी वार्ड 5 गुडिय़ा पीएस टिब्बी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने 510 ग्राम हेरोइन दिल्ली नाइजीरियन गैंग से लाने की बात स्वीकार की है। पुलिस फिलहाल इस पूछताछ में जुटी हुई है की तस्कर हेरोइन की खेप कहां देने जा रहा था। इस मामले में आगे की जांच तलवाड़ा थानाप्रभारी लालबहादुर चन्द्र को सौंपी गई है।

