एक क्विंटल 92 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online एक क्विंटल 92 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

एक क्विंटल 92 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) सहित एक पिकअप को जब्त किया है। साथ ही पिकअप चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों की दिशा-निर्देशों अनुसार अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सात अक्टूबर की रात का ेथानाधिकारी रामकेश मीणा अपनी टीम के साथ आरडी 931 से मोडायत रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक पिकअप आई, जिसे रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप में भारी मात्रा में एक क्विंटल 92 किलो अवैध विस्फोटक (पटाखा) सामग्री पाई। इस पुलिस ने पिकअप चालक चक 05 आरडीवाई रणजीतपुरा निवासी राधेश्याम पुत्र मनोहरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त किया गया। हालांकि बाद में आरोपी की जमानत हो गई। पुलिस के अनुसार पिकअप गाड़ी में कुल नौ कार्टून विस्फोटक सामग्री (पटाखा) से भर रखे थे। जिनमें अलग-अलग प्रकार के पटाखे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल श्रवणराम, कांस्टेबल भागीरथ, मोडाराम व विनोद कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26