जानें अब कब जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची - Khulasa Online जानें अब कब जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची - Khulasa Online

जानें अब कब जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल के अंत में होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव में के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर अभी संशय बरकरार बना हुआ है। पिछले दिनों तेज हुई हलचल को लेकर यह माना जा रहा था कि एक-दो दिन में बीजेपी अपने कुछ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसके बाद चर्चा यह शुरू हुई कि श्राद्ध पक्ष में बीजेपी की पहली लिस्ट आएगी, लेकिन ऐसा भी होता नजर नहीं आ रहा है। अब संभावना यह जताई जा रही है कि बीजेपी की पहली लिस्ट नवरात्रा में जारी होगी। जिसमें उन विधानसभाओं में उम्मीदवारों को घोषित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी का पक्ष कमजोर माना जा रहा है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कमजोर विधानसभाओं में प्रचार-प्रसार का समय अधिक मिल सके और अधिक से अधिक लोगों वह उम्मीदवार मिल सके। सूत्रों के अनुसार बीजेपी की पहली लिस्ट में बीकानेर जिले से एक विधानसभा का उम्मीदवार का नाम सामने आ सकता है। जिसमें फिलहाल बीजेपी का पलड़ा कमजोर है। वहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने में अभी समय लगेगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अभी ओर फीडबैक लेगी। जिसमें जिला स्तर पर फीडबैक लेने के लिए प्रभारी भेजे जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26