
एसपी की कार ने मासूम को मारी टक्कर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हायर सेंटर रेफर किया



खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर के बुरड़ी गांव में जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की कार ने शनिवार को 7 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची कुसुम पुत्री जगदीश जाट निवासी बुरड़ी गांव गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल कुसुम को नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां कुछ ही देर में उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बच्ची के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। हादसे के बाद भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात हो गया। लोगों को हादसे के बारे में जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में पुलिस अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बच्ची के उपचार के दौरान खड़ी हो गई। इससे कई सवाल भी उठे। जानकारी के अनुसार, एसपी नारायण टोगस सुरपालिया थाने का औचक निरीक्षण करने गए थे। दो दिन पहले ही उन्होंने नागौर एसपी का पद ग्रहण किया था। सुरपालिया थाने से वापस लौटते समय कुसुम को कार ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

