नि:शुल्क सेवाएं देना बड़ा मुश्किल कार्य - Khulasa Online नि:शुल्क सेवाएं देना बड़ा मुश्किल कार्य - Khulasa Online

नि:शुल्क सेवाएं देना बड़ा मुश्किल कार्य

नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन
बीकानेर। शहर के युवाओं के द्वारा शिक्षा में नई जागृति लाने के लिए कुछ युवाओं ने आने वाली बोर्ड परीक्षा 10 में बैठने वाले छात्र/छात्राओं को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था सोशल स्पोट क्लब के सदस्यों द्वारा मंगलवार को सिंगियों के चौक बड़ा बाजार में कोचिंग का उद्घाटन वरिष्ठ अध्यापक रामदेव आसोपा ने फीता काटकर किया । आसोपा ने बताया कि युवाओ द्वारा सामाजिक सरोकार करना बहुत ही अच्छा प्रयास है आज के आर्थिक युग में इस तरह की नि:शुल्क सेवाएं देना बड़ा मुश्किल कार्य है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।  नवल किशोर भादाणी ने आसोपा को श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। क्लब के राकेश भादाणी ने बताया कि  बच्चों को शिक्षा में आगे लाने के लिए  कक्षा 10 के गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय की नि:शुल्क सेवाएं दी जायेगी।  इस मौके पर पदम सर ने बताया कि ये सेवाएं 40 दिन तक निरंतर चलेगी।इस मौके पर राम भादाणी, आनन्द छंगाणी, नवल किशोर भादाणी, लखन भादाणी, विजय भादाणी उपस्थित थे। क्लब द्वारा निर्धारित अंक प्रतिशत लाने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आनेे पर पुरस्कार दिया जायेगा। इस प्रयास से समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26