बीकानेर: इस जगह नहर ओवरफ्लो होकर टूटी, खेत जलमग्न, फसल खराब - Khulasa Online बीकानेर: इस जगह नहर ओवरफ्लो होकर टूटी, खेत जलमग्न, फसल खराब - Khulasa Online

बीकानेर: इस जगह नहर ओवरफ्लो होकर टूटी, खेत जलमग्न, फसल खराब

बीकानेर: इस जगह नहर ओवरफ्लो होकर टूटी, खेत जलमग्न, फसल खराब

बीकानेर। इंदिरा गांधी मुख्य नहर के अधीन विभिन्न नहरों का इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहा है। एलकेडी नहर का भी मरम्मत कार्य चल रहा था। सोमवार सुबह एलकेडी नहर ओवरफ्लो होने से आरडी 50 व 51 बीच टूट गई। इस दौरान करीब 30 फीट का कटाव हो गया। इससे आसपास के खेत जलमग्न हो गए और खेतों में कटी सरसों व गेहूं की फसल खराब हो गई। किसान मोहनलाल बिश्नोई व अन्य किसानों को फसल खराब होने से नुकसान हो गया। नहर टूटने की सूचना देने पर अधिशासी अभियंता सावरमल मीना ने सहायक अभियंता कमल यादव, कनिष्ठ अभियंता मुरलीधर सहित अन्य कार्मिकों को मौके पर भेजा। इस टीम ने मौके पर पहुंच कर नहर में पानी बंद करवाया और नहर को पुनः पाटने का काम शुरू किया गया। करीब पांच छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे नहर को दुरुस्त कर लिया गया। इस दौरान आसपास के किसानों ने भी सहयोग दिया। सफाई नहीं होने व पानी ज्यादा मात्रा में छोड़ने से नहर टूट गई। इससे करीब 100 बीघा भूमि जलमग्न हो गई। किसानों ने सूचना देकर नहर में पानी बंद करवाया। तब तक आसपास के खेतों में एक फीट पानी भर गया। इससे सरसों व गेहूं की फसल चौपट हो गई। खेत में पड़ी तुड़ी सहित अन्य सामान भी खराब हो गए। किसानों ने छतरगढ़ एसडीएम यक्ष चौधरी व तहसीलदार राजकुमार भादू से फसल खराबे के मुआवजे की मांग की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26