
बीकानेर से खबर- अब डिग्री परीक्षाओं में भी नकल, जैन पीजी कॉलेज में पकड़ी कारीगरी, मुकदमा दर्ज












खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रतियोगिी परीक्षाओं के साथ-साथ अब डिग्री परीक्षाओं में नकल होने लगी है। बीए द्वितीय वर्श स्वयंपाठी परीक्षा में परीक्षार्थी रामनारायण की जगह नाबालिग छात्र से परीक्षा दिलवाई जा रही थी। नकल उडऩदस्ते ने ये कारीगरी पकड़ी।
यह मामला जैन पीजी कॉलेज का है। इस मामले को लेकर गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। यह जानकारी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने दी है।

