बरसलपूर ब्रांच के नहर नवीनीकरण में हो रही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों में रोष, देखे वीडियो... - Khulasa Online बरसलपूर ब्रांच के नहर नवीनीकरण में हो रही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों में रोष, देखे वीडियो... - Khulasa Online

बरसलपूर ब्रांच के नहर नवीनीकरण में हो रही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों में रोष, देखे वीडियो…

बज्जू.संवाददाता तिलाराम. इनदिनों के आर डी 860 मुख्य नहर से निकलने वाली बरसलपुर ब्रांच का नवीनीकरण व लाइनिंग का कार्य चल रहा है। ब्रांच के 3डी ओ बी बी के आस पास अभी कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री व टाइल लगाई जा रही है। जो एक दिन में निकलकर बाहर आने लगी है। यहां लगी ईंटें का रंग तो उतर ही गया है और ईंटे गलने भी लग गई है। ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते निर्माण सामग्री को बदला नहीं गया है जिससे नहर के नवीनीकरण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के नवीनीकरण में ठेकेदार की ओर से
पुरानी टाइलें लगाई जा रही है साथ ही बजरी सफेद कलर लगा रहे है जो थोड़ी देर बाद ही निकल गई। ऐसे में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने से इसमें से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है।

इनका कहना है
नहर के नवीनीकरण के लिए चार लाख ईंटें डलवाई गई है। इनमें से करीब 30 से 40 ईंटें खराब हो गई, उनको दोबारा हटाकर नई ईंटे डलवा रहे है। अगर कहीं घटिया निर्माण या सामग्री लगी है तो उसकी शिकायत करें और उन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ललित किशोर चतुर्वेदी, एक्सईएन, बरसलपुर ब्रांच

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26