अब फिर से बैंड, बाजा, बारात की होगी धूम, कारोबार में आएगा बूम - Khulasa Online अब फिर से बैंड, बाजा, बारात की होगी धूम, कारोबार में आएगा बूम - Khulasa Online

अब फिर से बैंड, बाजा, बारात की होगी धूम, कारोबार में आएगा बूम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना गाइडलाइंस के कारण शादियों और शहनाइयों का मौसम पाबंदियों में ही बीता। इसके बाद हाल ही राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है, इसमें शादी समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई हैं। ऐसे में अब फिर से बैंड,बाजा, बारात की धूम होगी, वहीं, शादियों से जुड़े कारोबार में भी बूम आएगा। दरअसल, अब देवउठनी एकादशी 14 नवंबर से शादियों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। ये शादियां अब पहले जैसी चकाचौंध और बारातियों से खचाखच भरी होंगी। हालांकि मास्क, सैनिटाइजेशन आदि का पालना करना अब भी जरूरी होगा। वहीं, शहर के कई होटल्स,मैरिज गार्डन,सामुदायिक भवन नियमानुसार शादियों के लिए बुक हो चुके हैं।
शादियों के लिए सामुदायिक भवन, होटस बुक
शहर के अधिकतर सामुदायिक भवन,मैरिज हॉल्स की बुकिंग्स हो चुकी हैं। नवम्बर-दिसंबर के अलावा जनवरी-फरवरी के शादी मुहूर्त के लिए भी बुकिंग हो गई है। देवउठनी पर अबूझ सावा होने से काफी शादियां हैं और इतने समय से शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे लोगों ने इसी मुहूर्त को श्रेष्ठ मानते हुए लग्न का दिन चुना है। बाकी की भी मुहूर्त के दिन की बुकिंग्स हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग्स भी बढ़ेंगी, होटल्स में हुई बुकिंग्स
होटल व्यवसायियों के अनुसार, होटल्स मैरिज के लिए बुकिंग्स ले रहे हैं। अब नई गाइडलाइंस के अनुसार जो छूट मिली है, उससे सभी व्यवसायियों में खुशी है। डेस्टिनेशन वेडिंग पहले जहां कैंसल की जा रही थी, वहीं, अब डेस्टिनेशन वेडिंग भी बढ़ेंगी। जो लोग गाइडलाइंस के कारण कम मेहमान बुला रहे थे, वे अब अधिक संख्या में मेहमान बुला पाएंगे। ऐसे में होटल्स की बुकिंग्स और बढ़ सकती हैं।
अब शादियों में होगा धूम-धडक़ा
कोरोना महामारी के कारण अब तक कम संख्या में ही मेहमानों को बुलाया जा रहा था। इससे लोगों ने बजट भी छोटा कर दिया था। वहीं, बारात निकालने पर भी पाबंदी थी। ऐसे में शादी व्यवसाय से जुड़े हर व्यवसायी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन, अब सरकार के आदेश के बाद एक बार फिर व्यवसायियों में खुशी की लहर है। हलवाइयों और कैटरर्स के अनुसार पिछले साल तक 5-6 आयटम्स ही सीमित थे। ऐसे में कैटरर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब इस सीजन से फिर उम्मीद बंधी है।
शादियों के लिए हो रही खरीद
शहर के बाजारों में सावों की खरीदारी हो रही है। गुरूनानक मार्केट,लाभूजी कटला,खंजाची मार्केट आदि क्षेत्रों में दुकानों पर शादियों को लेकर खरीद चल रही है। ज्वेलरी से लेकर रेडिमेड, शृंगार सामग्री की भी खूब खरीद हो रही है।
ये हैं विवाह मुहूर्त
14 नवंबर, 20 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर,1 दिसंबर, 2 दिसंबर, 6 दिसंबर, 7 दिसंबर, 11 दिसंबर, 13 दिसंबर
इनका कहना है
कोरोना के कारण दो साल से जैसे खाली ही बैठे थे। लाखों का नुकसान हुआ। बैंड-बाजे तो बिल्कुल ही सीमित हो गए थे। लेकिन, अब नई गाइडलाइंस के बाद राहत मिली है। अब फिर से बैंड की धूम रहेगी। वहीं, अब जनवरी से अप्रेल तक की बुकिंग्स भी अच्छी होगी, ऐसी उम्मीद है।
श्याम देराश्री,श्याम बैंड संचालक
कोरोना के कारण वेडिंग इंडस्ट्री को जैसे ग्रहण ही लग गया था। हर व्यवसायी को नुकसान उठाना पड़ा था। मेहमानों के सीमित संख्या में आने से कैटरिंग का बजट भी आधा हो गया था। जे पी स्वामी, कैटरर
शादी में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी हटाने से होटल व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली है। इससे शहर में लगभग 100 से अधिक होटल एवं रिसोर्ट है, इन सभी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग भी बढ़ेगी क्योंकि मेहमानों की संख्या सीमित होने की वजह से यह शादियां अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रही थी। अभी जहां शादियों की बुकिंग है, वहां पर भी बुकिंग वाले मेहमानों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
अजय मिश्रा, सचिव, होटल व्यवसाय एसोसिएशन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26