बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित आठ प्राचार्यों को थमाया नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण - Khulasa Online बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित आठ प्राचार्यों को थमाया नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण - Khulasa Online

बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित आठ प्राचार्यों को थमाया नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गंदगी सहित अनेक समस्याओं के ऑनलाइन समाधान मे लापरवाही पर नोटिस जारी किया है। इस सम्बंध में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से क्यूआर कोड आधारित सफाई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए थे। यह व्यवस्था लागू होने से राजकीय चिकित्सालयों के शौचालयों एवं परिसर की साफ-सफाई में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने एवं नियमित निरीक्षणों के बाद भी मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध कुछ चिकित्सालयों में क्यूआर कोड आधारित सफाई व्यवस्था लागू नहीं की गई है। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर, सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर, राजकीय मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर, सम्पूर्णानंद चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर, मेडिकल कॉलेज, जयपुर डेंटल कॉलेज, जयपुर, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर से संबंधित प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26