Gold Silver

बज्जू आर डी 860 के पास वन विभाग के जंगल मे भीषण आग

बज्जू खुलासा न्यूज़ संवाददाता -तिला राम आर डी 860* बज्जू के आर डी 860 के पास वन विभाग के जंगल में लगी भीषण आग 1 किलोमीटर दायरे में लगी भीषण आग आग से दर्जनों पेड़ हाय चपेट में 500 से ज्यादा पीड़ा के हवाले में आने की आशंका उपखंड मुख्यालय होने के बावजूद दमकल की फिर कमी खली तीन घण्टे बाद आई बीकानेर से दमकल मौके पर ग्रामीणों मैं काफी मशक्कत के बाद आज भर थोड़ा काबू पाया तेज हवा होने के कारण आग ने लिया भयंकर रूप ग्रामीणों ने वन विभाग एसडीएम बज्जू को फोन करके सूचना दी गई मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एसडीएम हरी सिंह शेखावत बज्जू पुलिस थाना प्रभारी राकेश स्वामी ग्रामीण भंवर लाल खीचड़ ओमप्रकाश कन्यालाल डूडी सुखदेव जांजड़ा मागीलाल खीचड़ लालाराम आदि मौजूद रहे

Join Whatsapp 26