नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम - Khulasa Online नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम - Khulasa Online

नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बीकानेर,। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस पर शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर के दीपक पवार ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद उन्होंने गुरु वंदना ‘वारी जाऊं रे’ प्रस्तुत की।नवदीप बीकानेरी तथा सूर्या की जोड़ी ने ‘कूद कालिया गोखे सूं गली में किन्नो आयो, हवा चली ठंडी टीप आदि प्रस्तुतियां दे श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कौशल्या रामावत ने ‘धन म्हारा देश बीकाणा और मोर छड़ी लहराई रे प्रस्तुत किये।
जोधपुर से साबिर खान लंगा एंड पार्टी ने गोरबंद, मारो जला लो बिलालो तथा दमादम मस्त कलंदर गीत प्रस्तुत किए। जोधपुर की दीपिका एंड पार्टी में घूमर चकरी, चिरमी तथा म्हारे हिवड़ा में जागी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, सीओ सिटी दीप चंद, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जेठानंद व्यास, ऋषि कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी आदि मौजूद रहे।
समिति के सीताराम कच्छावा, अशोक जसमतिया, गोगड़ू महाराज, श्रीरतन तंबोली, शिव चंद, मनोज सेवग, मधु महात्मा छोटू खान, लालू मंडल, किशन पुरोहित, आजाद पुरोहित, गिरिराज खेरीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26