किसान नहर से चोरी छिपे निकाल रहे हैं पानी, नहर प्रशासन ने पांच पर दर्ज कराई एफआईआर - Khulasa Online किसान नहर से चोरी छिपे निकाल रहे हैं पानी, नहर प्रशासन ने पांच पर दर्ज कराई एफआईआर - Khulasa Online

किसान नहर से चोरी छिपे निकाल रहे हैं पानी, नहर प्रशासन ने पांच पर दर्ज कराई एफआईआर

बीकानेर (नसं)। नहर बंदी शुरू होने के साथ ही बीकानेर में पानी चोरी के मामले बढ़ गए हैं। नहर में इन दिनों सिर्फ पीने के लिए पानी दिया जा रहा है लेकिन कुछ किसान अवैध कनेक्शन लेकर पानी चोरी कर रहे हैं। खेत में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में नहर विभाग ने पांच किसानों के खिलाफ बज्जू थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
इंदिरा गांधी नहर के सहायक अभियंता भगवान सैनी ने एफआईआर करवाई है कि गिराजसर वितरिका से पानी चोरी किया जा रहा है। दो जगह अवैध मोघे बनाकर पानी खेत में लिया जा रहा है जबकि इन दिनों नहर में सिर्फ पीने का पानी है। तीन ट्रेक्टर चालक भी इसी वितरिका से पानी चोरी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एफआईआर में जिन चार किसानों को नामजद किया गया है, उनमें मगन लाल पैथड़ों की ढाणी, शंभू सिंह कल्याण सिंह की सिढ़, पूनमचंद निवासी गिराजसर, अनोपाराम व गौरीशंकर निवासी गिराजसर के नाम दिए गए हैं।
इससे पहले भी इंदिरा गांधी नहर के अधिशासी अभियंता ललित शर्मा ने कई क्षेत्रों में दौरा करके अवैध मोघे व साइफन हटवाए थे। तब भी किसानों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी किसान पानी चोरी करने से नहीं रुक रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26