Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर: सरहद के ग्रामीण इलाकों में ही तैनात रहेंगे 250 से अधिक जवान, रखेंगे पैनी नजर

21 Jan 2026, 10:10 AM
बीकानेर: सरहद के ग्रामीण इलाकों में ही तैनात रहेंगे 250 से अधिक जवान, रखेंगे पैनी नजर

बीकानेर: सरहद के ग्रामीण इलाकों में ही तैनात रहेंगे 250 से अधिक जवान, रखेंगे पैनी नजर

बीकानेर। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिला पुलिस ने शहर, ग्रामीण और सरहदी इलाकों में नाकाबंदी, सघन गश्त और दबिश का अभियान शुरू कर दिया है। हर आने-जाने वाले वाहन और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारीलाल मीणा को सौंपी गई है। इनके नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें सभी सर्कल अधिकारियों का सहयोग रहेगा। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान शहर क्षेत्र में करीब 400 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए जाएंगे, जबकि ग्रामीण इलाकों में 250 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

खाजूवाला, छत्तरगढ़ और दंतौर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश संबंधित थानाधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्य समारोह स्थल और उसके आसपास हथियारबंद पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही माउंटेन (अश्व) दल को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में गश्त के लिए लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर होटल-ढाबों में ठहरने वालों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रैन बसेरों और धर्मशालाओं में थाना पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। चेतक और सिग्मा दस्तों के साथ हाइवे पेट्रोलिंग दल नियमित गश्त कर रहे हैं। बाइक पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है।

Tags: #BIKANER NEWS #देखे खबर
Share: