बीकानेर से खबर- तनाव के हालात, कल भी बंद होगा बाजार - Khulasa Online बीकानेर से खबर- तनाव के हालात, कल भी बंद होगा बाजार - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- तनाव के हालात, कल भी बंद होगा बाजार

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार की रात पत्रकार के साथ मारपीट के बाद रविवार को हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। कस्बे के युवकों ने दुकानों को बंद करवा दिया। अब दुकान को ही इस क्षेत्र से हटाने की मांग उठ गई है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं विवादित शराब की दुकान को आज नहीं खुलने दिया। पत्रकार पर हमला करने के मामले में आक्रोशित श्रीडूंगरगढ़ा कस्बा सोमवार को भी बंद रहेगा। हालांकि प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ युवाओं के गुस्से को देखते हुए समझौता वार्ता की एवं ठेके को सीज करने सहित कई मांगें भी मानी। लेकिन मुख्य मांग की पत्रकार पर हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुख्य ठेकेदार की भी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस द्वारा 24 घंटे का समय मांगे जाने पर आंदोलनकारियों ने सामूहिक रूप से समस्त गिरफ्तारियां नहीं होने तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

प्रस्तुत है समझौते की सभी शर्तें

01- पत्रकार के साथ मारपीट करने वाली शराब की दुकान को त्वरित प्रभाव से सीज किया जाए।
02- 24 घंटे में यानी के सोमवार शाम पांच बजे तक बाकी बचे सभी अपराधियों को पकड़ना।
03- 24 घंटें में मारपीट करने वाले आरोपी एवं मारपीट के लिए निर्देश देने वाले मुख्य ठेकेदार छैलूसिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
04- सभी ठेकों पर रेट लिस्ट लगाई जाएगी एवं ओवरचार्ज वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
05- लाईसेंस सरेन्डर किए गए ठेकों को तुरंत चिह्नित कर तुरंत प्रभाव से अवैध चल रहे ठेकों को बंद करवाया जाएगा।
06- रात आठ बजे बाद कोई भी शराब ठेका नहीं खुलेगा एवं ना ही शराब बिक्री होगी। इसके लिए विशेष गश्ती दल बनाया जाएगा एवं फिर भी कहीं अवैध रूप से शराब बेची जाए तो सीओ दिनेश कुमार को उनके मोबाईल नम्बर पर 9928902016 पर सीधे जानकारी दे सकेगा।
07- अप्रैल से सभी शराब की दुकानों की लोकेशन रिवाइज होगी जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शराब दुकानों के पास सार्वजनिक स्थल, पार्क, मंदिर, स्कूल आदि नहीं होगें एवं किसी भी ठेके में दो शटर, गेट, खिड़की आदि नहीं रखी जाएगी। इस समझौते पत्र पर प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने हस्ताक्षर किए है। समझौते की पालना में ठेका तुरंत ही सीज कर दिया गया है। आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि ठेका तीन दिनों के लिए सीज किया गया है एवं इससे पहले पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने के प्रकरण में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी। जिसकी जांच आबकारी आयुक्त करेगें एवं एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकेगें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26