शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना - Khulasa Online शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना - Khulasa Online

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के दौरान चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान कोटगेट पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर 2023 परिवादी दीपक प्रजापति निवासी कुन्हाड़ी जिला कोटा बीकानेर हाल एप्पल एमेजीन स्टोर रानी बाजार बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि 17 दिसंबर 2023 को मैं अपने स्टोर पर मेरी मोटरसाईकिल प्लसर 150 सीसी आरजे 20 बी ए 1300 से आया था और मैने मोटर साईकिल को सिल्वर स्कूवायर मोल रानी बाजार के बेसमेन्ट की पार्किग में खडी किया था दिन भर डयूटी करने के बाद जब रात 10 बजे में पार्किग में मेरी मोटर साईकिल लेने गया तो वहां से मेरी मोटर साईकिल लापता हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरियों को रोकने के लिए थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाका थाना में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी गई। तथा थाना टीम द्वारा पुलिस थाना बीछवाल में मोटरसाईकिलों की चोरियो ं में गिरफ्तार शुदा आरोपी हंसराज से सिलवर स्कॉयर से बजाज प्लसर मोटरसाईकिल चोरी करने के संबंध में पुछताछ की तो गिरफ्तार शुदा आरोपी हंसराज पुत्र पूनमचंद निवासी सरकारी स्कूल के पास नाथूसर पुलिस थाना पांचू हाल बुगडी थाना चाखू जिला फलौदी ने उक्त मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 20 बी ए 1300 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी हंसराज को न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर बाद पुछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्तार कर उपरोक्त चोरीशुदा वाहन एमसी बरामद की गई। थाना टीम द्वारा आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा हैं। मोटरसाईकिल चोरी की अन्य वारदात खुलने की भी संभावना हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26