
बीकानेर से खबर- साब.. मेरी नाबालिग बेटी को षड्यंत्रपूर्वक भगा ले गया, खोजबीन में जुटी पुलिस



खुलासा न्यूज, बीकानेर।
साब मेरी नाबालिग बेटी को षड्यंत्रपूर्वक भगाकर ले गए। साथ में घर से करीब 10 हजार रूपए और सोना चांदी भी ले गए। इस पर सदर पुलिस थाने में इमरान,उसका दोस्त हासिम और उसकी बहन मोना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एक षडंयत्रपूर्वक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से करीब 10 हजार रूपए और सोना चांदी भी ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

