
बीकानेर नगर निगम में 12 मनोनीत पार्षदों की घोषणा, देखें लिस्ट



खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वायत्त शासन विभाग ने बीकानेर नगर निगम मेें 12 मनोनीत पार्षदों की घोषणा की है।
इनको बनाया मनोनीत पार्षद मनोज किराडू, नितिन वत्सल,अभिषेक गहलोत,किशनलाल तंवर,शशि कला राठौड,आजम अली,जावेद खान,निर्मला बलवेश चांवरिया,राजेश आचार्य,मोहम्मद अशलम,प्रदीप कुमार नायक को मनोनीत पार्षद बनाया है।


