बीकानेर से $खबर- विधायक बिश्नोई ने सत्ता का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप - Khulasa Online बीकानेर से $खबर- विधायक बिश्नोई ने सत्ता का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप - Khulasa Online

बीकानेर से $खबर- विधायक बिश्नोई ने सत्ता का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

खुलासा न्यूज़, नोखा । नोखा विधायक एवं जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात बिहारीलाल बिश्नोई ने पंचायत पुनर्गठन में राजनीतिक दबाव के चलते सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया । बिश्नोई ने कहा कि नोखा में जसरासर को पंचायत समिति बनाना उपयुक्त था लेकिन राजनेतिक दबाव में पहले तो प्रस्ताव भी नही बनाने दिया लेकिन बाद में विधानसभा की पंचायतीराज समिति में ये मामला उठाया और प्रमुख शासक सचिव पंचायतीराज विभाग को इससे अवगत करवाने के बाद जसरासर पंचायत समिति का प्रस्ताव भिजवाया गया । लेकिन बाद में भी राजनीतिक दवाब के चलते जसरासर पंचायत समिति नही बनाना कतई उचित नही है । बिश्नोई कहा कि पांचू पंचायत समिति का पुनर्गठन कर रासीसर, रासीसर पुरोहितान बास, पारवा, भामटसर, केडली, बंधड़ा, सिलवा, दावा, कंवलीसर ग्राम पंचायतों को नोखा पंचायत समिति में शामिल किया जाना था जिससे आम जनों को पंचायत समिति मुख्यालय जाने में परेशानी नही होती लेकिन पांचू का बीबी पुनर्गठन नही होने दिया ।
बिश्नोई ने कहा कि नोखा व पांचू पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गठन के वाजिब प्रस्तावित ग्राम पंचायतों को नही बनाना सरासर गलत है जिसमे घटटू, मेयासर, बनिया, मुंदड, मुंजासर को ग्राम पंचायत नही बनाया गया जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों को पुरा करती थी । केडली ग्राम पंचायत को टांट के बिना भी बनाया जा सकता था टांट से केडली जाने के लिए सिलवा होकर जाना पड़ेगा जिससे आम जन को परेशानी होगी ।
बिश्नोई ने कहा कि राजनीतिक दबाव में पंचायतीराज की मूल भावनाक अनुसार सत्ता का विकेंद्रीकरण नही करने दिया गया जो कतई उचित नही है । हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26