[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- हाथ धोने उतरे 27 वर्षीय युवक की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार दोपहर को बीछवाल जलाशय में हाथ धोने उतरे 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अबोहर पंजाब हाल करणी नगर बीकानेर निवासी 27 वर्षीय नितिन बसंल पुत्र सुधीर बसंल खाना खाकर हाथ धोने के लिए जलाशय में उतरा था। जहां वह काई से फिसलकर जलाशय में डूब गया।

Join Whatsapp