बीकानेर उरमूल डेयरी के चेयरमैन ने अपनी बेटी अपूर्वा को बताई साले की लडक़ी, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online बीकानेर उरमूल डेयरी के चेयरमैन ने अपनी बेटी अपूर्वा को बताई साले की लडक़ी, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर उरमूल डेयरी के चेयरमैन ने अपनी बेटी अपूर्वा को बताई साले की लडक़ी, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ बीछवाल थाने में मुकदमा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम पुत्र हरजीराम जाट व श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के गांव खांटा निवासी उमेश कुमार पुत्र हजारी लाल जाट के खिलाफ कोर्ट इस्तागसे के जरिए बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई गुमानाराम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा सिंजगुरु निवासी बंशीलाल पुत्र कानाराम जाट ने दर्ज करवाया है। जिसका आरोप है कि डेयरी चेयरमैन नोपाराम ने डेयरी चेयरमैन का चुनाव लड़ते समय अपने बच्चों की संख्या दो बताई जबकि उनके तीन बच्चे हैं।
आरोप है कि नोपाराम ने अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से सतानों की संख्या कम करने की नीयत से अपने साले उमेश कुमार से षडयंत्र कर अपनी हकीकत पुत्री अनुसईयां उर्फ अपूर्वा चौधरी को उमेश कुमार की बताने की चेष्टा से अपनी उक्त पुत्री का नाम अपूर्णा कर उमेश के राशनकार्ड में उकत पुत्री का नाम दर्ज करवाया गया। जबकि वास्तविकता यह है कि मुलजिम के उक्त पुत्री अनुसईया का जन्म ननिहाल में होने के दौरान उसका जन्म प्रमाण पत्र खाटा ग्राम पंचायत द्वारा पंजीकृत किया गया जिसमें पिता का नाम नोपाराम तथा उसका पता 3 आरजेडी लूणकरणसर बीकानेर तथा नोपाराम का आधार संख्या भी दर्ज हुआ है।
पुलिस कोर्ट इस्तगासे के जरिये आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 191, 192, 193, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26