टोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स - Khulasa Online टोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स - Khulasa Online

टोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स

कोटा केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर में लाल बत्ती हटाने के बाद अब टोल नाकों पर से वीआईपी सूचक होर्डिंग्स हटाने की तैयारी करली हैं। इसके स्थान पर वीआईपी को विशेष फास्टैग जारी किए गए हैं। योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नाकों से पहलेलगे वीआईपी श्रेणी को दर्शाने वाले होर्डिंग्स को हटाया [ज्]
केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर में लाल बत्ती हटाने के बाद अब टोल नाकों पर से वीआईपी सूचक होर्डिंग्स हटाने की तैयारी करली हैं। इसके स्थान पर वीआईपी को विशेष फास्टैग जारी किए गए हैं। योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नाकों से पहलेलगे वीआईपी श्रेणी को दर्शाने वाले होर्डिंग्स को हटाया जाना है
टोल नाकों पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, वीआईपी को जारी किए विशेष फास्टैग
सरकार की एक हफ्ते पहले सचिव स्तर की बैठक में इस योजना पर विचार विमर्श किया गया। योजना लागू करने के लिए केवलसरकार के एनएच फी रूल्स में ही संशोधन करना होगा। रिपोर्ट में ऐसे होर्डिंग्स का अधिक अर्थ नहीं होने व इसे जनता के रुपयों का दुरुपयोग बताया गया है
वीआईपी को दिए एग्जेम्प्टेड फास्टैग
बोर्ड पर जिन वीआईपी लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाती है। उन्हें सरकार की ओर से पूर्व में ही एग्जेम्प्टेड फास्टैग जारी किएजा चुके हैं। ऐसे में इन बोर्ड का कोई खास मतलब नहीं है।
विशेष लेन बनाने की भी तैयारी
टोल टैक्स से छूट वाले विशेष वाहनों के लिए एनएचएआई टोल नाकों पर एक विशेष लेन बनाने पर भी विचार कर रहा है। ऐसे मेंविशेष वाहन इस लेन से निकल सकेंगे।यह है नियमवर्तमान नियमों के अनुसार फिलहाल हाइवे अथॉरिटी को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में टोल टैक्स से छूट वाले 22 वीआईपी लोगों कीसूची टोल से 1 किमी पहले प्रदर्शित करनी होती है। इसके अलावा अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में टोल प्लाजा से 500 मीटर की दूरी पर ये वीआईपी नाम प्रदर्शित करने होते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26