संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका के चलते मंडी को बंद - Khulasa Online संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका के चलते मंडी को बंद - Khulasa Online

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका के चलते मंडी को बंद

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका के चलते मंडी को बंद

अनूपगढ़। नई धान मंडी में सोमवार रात एक मजदूर के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज सुबह लगभग 7 बजे लहूलुहान शव को देखकर मजदूरों में आक्रोश व्याप्त हो गया। हत्या की आशंका जताते हुए मंडी के सभी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर डीएसपी अमरजीत चावला, एसएचओ अनिल कुमार मौके में पहुंचे और शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल और नई धान मंडी में भारी पुलिस जाप्ता तैनात है। नई धान मंडी के मजदूरों ने बताया कि रामू यादव (43) पुत्र जगदीश यादव निवासी बरार कोठी जिला पूर्णिया बिहार लगभग डेढ़ महीने पहले अनूपगढ़ में मजदूरी करने के लिए आया था और वह धान मंडी की एक दुकान पर मजदूरी का काम करता था। सोमवार रात वह खाना खाकर दुकान की छत पर सोया था, मगर आज सुबह देखा कि रामू यादव छत से नीचे गिरा हुआ है और उसके सिर में काफी चोट भी लगी हुई है। चोट लगने के कारण रामू यादव की मौत हो गई है। मजदूरों ने जब शव को देखा तो उन्होंने अनूपगढ़ पुलिस थाने में इसकी सूचना दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26