बीकानेर में आंधी-बारिश की होगी एंट्री,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर में आंधी-बारिश की होगी एंट्री,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में आंधी-बारिश की होगी एंट्री,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर में आंधी-बारिश की होगी एंट्री,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में इस सीजन बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से अप्रैल महीने में तापमान कंट्रोल रहा। आज से अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। मई का पहला सप्ताह भी गर्मी से राहत देने वाला रह सकता है, क्योंकि 4 मई को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद है। इससे 6 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो राजस्थान के उत्तरी हिस्सों के गंगानगर, हनुमानगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने से यहां दिन में गर्मी कम रही। हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर में भी कल दिन का तापमान 3.5 डिग्री गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। बारिश-आंधी से पश्चिमी राजस्थान के राज्यों में कल दिन का सामान्य तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

इन शहरों में भी गिरा पारा

भीलवाड़ा, सीकर, डूंगरपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, फलोदी और बीकानेर में भी तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। तापमान गिरन से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी कम रही। बाड़मेर में कल दिन का तापमान 39.2, जैसलमेर में 37.5, जोधपुर में 37.9 और चूरू-बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान कोटा में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

4 मई से एक नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी हवा के प्रभाव से तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। इससे 4 मई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी के कुछ एरिया में बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा इन जिलों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26