सिंथेसिस में कक्षा 11वीं व 12वीं के नए बैचेज 28 मार्च से प्रारंभ - Khulasa Online सिंथेसिस में कक्षा 11वीं व 12वीं के नए बैचेज 28 मार्च से प्रारंभ - Khulasa Online

सिंथेसिस में कक्षा 11वीं व 12वीं के नए बैचेज 28 मार्च से प्रारंभ

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सत्र 2024-25 के कक्षा 11वीं व 12 वीं के 28 मार्च से प्रारंभ होने जा रहे है। ये बैचेज नीट व जेईई के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में अलग-अलग संचालित होंगे जिसमें कक्षा 12वीं के बोर्ड लेवल के नए सिलेबस के साथ नीट व जेईई की तैयारी करवाई जाएगी। विदित रहे कि संस्थान से हर वर्ष कक्षा 12वीं के साथ इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी संख्या में विधार्थियों को चयन करवाने की परम्परा है। जिनमें विगत् वर्ष संस्थान के टॉपर यश छंगाणी ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल इण्डिया लेवल पर 99वीं रैंक के साथ भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज वीएमएमसी नई दिल्ली के लिए चयन करवाया था। संस्थान में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष की भांति इस सत्र में भी मेगा स्कॉलरशिप प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रदान कि जाएगी जिसमें 5 से 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान कि जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 8003094891 पर या पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित संस्थान में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26