खोया हुआ पर्स लौटाकर मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल - Khulasa Online खोया हुआ पर्स लौटाकर मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल - Khulasa Online

खोया हुआ पर्स लौटाकर मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर राहगीर का खोया हुआ पर्स लोटाकर मुकेश रावत ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल, 28 अप्रैल को मुकेश रावत पुत्र राजेन्द्र कुमार रावत जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी हनुमान हत्था गली नम्बर 05 राम सदन जयपुरिया सेठ की गली पुलिस थाना सदर बीकनेर ने कोटगेट थाने पहुंचकर एक पर्स पेस किया और बताया कि 27 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर टिकिट काउंटर पर एक पर्स मिला था। मुकेश रावत द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये 04 बजे तक रेल्वे स्टेशन पर रहकर पर्स के असली मालिक का इंतजार किया, मगर कोई मालिकाना हक जताने नहीं आने पर थाना पर लाकर पेश किया। उक्त पर्स को थाना पर ही थानाधिकारी के समक्ष चैक किया तो पर्स के अंदर एक आधार, पैन कार्ड, जनआधार व अन्य जरुरी दस्तावेज तथा नगदी रुपये मिले। आधार कार्ड को चैक किया तो आधार सुरेश कुमार सिंह पुत्र कपलेश्वर सिंह निवासी नरसिंह सागर तालाब के पास सर्वाेदय बस्ती पीएस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर का होना पाया गया तथा आधार पर ही दिये गये मोबाईल नम्बर पर सुरेश कुमार से सम्पर्क कर पर्स के बारे में सूचना दी तो शख्स सुरेश कुमार थाना पर उपस्थित आये। उक्त पर्स को मुकेश रावत के हाथों ही सुरेश कुमार के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26